Swaraj Code Tractor Latest News: स्वराज कोड का यह मॉडल 11.1 HP की केटेगिरी में सबसे छोटा मॉडल है जो बागवानी के लिए सबसे विश्वसनीय एवं उपयोगी मॉडल हैं अगर आप बागवानी और बागवानी जैसे कार्यों के लिए इस रेंज का ट्रैक्टर लेने की सोच रहे हैं तो स्वराज कोड आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है इस ट्रैक्टर को 2025 में भारी फीचर और नई-नई टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जिसकी सभी जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गई है चाहे वह ट्रैक्टर की कीमत हो चाहे इस ट्रैक्टर का इंजन हो चाहे इसका माइलेज हो सभी जरूरी जानकारी आप बागवानी करने के लिए इस ट्रैक्टर की देख सकते हैं।
Swaraj Code Tractor स्पेसिफिकेशन:
स्वराज ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन एवं अन्य जानकारी के बारे में बात कर लिया जाए तो यह स्वराज ट्रैक्टर 11.1 HP की ताकत के साथ 1 सिलेंडर इंजन के साथ आता है जिसमें 9.46 HP PTO पावर एवं 389 सीसी का पावरफुल इंजन इस स्वराज कोड ट्रैक्टर में आता हैं। जो 220 किलोग्राम लिफ्टिंग क्षमता प्रदान करता है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर के गियर बॉक्स एवं वारंटी की बात कर लिया जाए तो इस ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड प्लस तीन रिवर्स गियर्स के साथ आता है जो सिंगल क्लज टू व्हील ड्राइव मेकेनिकल स्टेरिंग प्रदान करता है
Swaraj Code Tractor कीमत:
भारत में अगर आप भी स्वराज कोड ट्रैक्टर को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपका बहुत ही अच्छा निर्णय है अब इस ट्रैक्टर की कीमत की बारे में बात कर लिया जाए तो यह भारत में ₹2,59,700 एक्सशोरूम शोरूम कीमत से शुरू होकर 2,65,000 की शानदार कीमत में उपलब्ध है जिसे आप अपने नजदीकी स्वराज डीलरशिप से नगद या डाउन पेमेंट जमा कर कर इस ट्रैक्टर को अपना बना सकते हैं इस ट्रैक्टर की ईएमआई प्लान के बारे में जानकारी भी नीचे दी गई है।
Swaraj Code Tractor ईएमआई प्लान:
स्वराज कोड ट्रैक्टर की ईएमआई प्लान के बारे में बात कर लिया जाए तो यह शक्तिशाली ट्रैक्टर 25,970 की डाउन पेमेंट जमा करने पर 15% ब्याज दर से 60 महीना की ईएमआई प्लान अवधि के लिए आप इस ट्रैक्टर को अपना बना सकते हैं। जिसमें आपको तिमाही ईएमआई का भुगतान करना होगा जो 25,970 डाउन पेमेंट जमा करने पर 15% की ब्याज दर से 5,560 रुपए आपकी मासिक ईएमआई बनती है।
Swaraj Code Tractor तुलना:
स्वराज कोड ट्रैक्टर की तुलना की अगर बात कर ली जाए तो इस ट्रैक्टर की तुलना इसी के सेगमेंट में महिंद्रा युवराज 215 NXT 15 HP, Captain 120 DI 15 HP और VST Shakti MT 171 Di 17 HP जैसे मिनी ट्रैक्टरों से की जाती हैं। मगर स्वराज कोड ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस बहुत कम है जिससे यह संकरी जगह में भी आसानी से काम आता है जबकि अन्य विकल्प थोड़े ज्यादा एचपी और वजन वाले हैं लेकिन छोटे किसानों और बागवानी के लिए सभी उपयुक्त माने जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें