Farmtrac 45 Classic 2025: किसानों की पहली पसंद बना यह ट्रैक्टर जानिए क्यों

Farmtrac 45 Classic 2025: किसानों की पहली पसंद बना यह ट्रैक्टर जानिए क्यों

Farmtrac 45 classic 2025: फार्मट्रेक का 45 क्लासिक ट्रैक्टर किसानों के लिए एक भरोसेमंद और मजबूत विकल्प बन चुका है जो खास तौर पर भारतीय खेती की खास जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है आपको बता दें कि यह ट्रैक्टर अपनी टिकाऊ बनावट बेहतरीन इंजन पावर और आधुनिक तकनीक के साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में किसानों की पहली पसंद बन चुका है इसका पावरफुल इंजन, डिजाइन और फीचर इसे रोजाना के खेती बाड़ी के कार्यों के लिए बेहतर प्रदर्शन देने वाला उपकरण बनाते हैं। आईए जानते हैं इस ट्रैक्टर के फीचर और कीमत के बारे में और क्यों है आपके लिए यह ट्रैक्टर बेस्ट।

Farmtrac 45 classic फीचर्स:

फार्मट्रेक 45 क्लासिक ट्रैक्टर के फीचर्स के बारे में बात कर लिया जाए तो इस ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर वाला 3140 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 1850 आरपीएम पर 45 एचपी की शानदार ताकत प्रदान करता है। यह ट्रैक्टर खेतों में भारी भरकम कार्य जैसे खेतों की जुताई, बुआई, ट्रॉली रोटावेटर आदि के कार्य करने में पूरी तरह से सुसज्जित है। वही इस ट्रैक्टर में पीटीओ पावर की अगर बात करें तो इसमें 38.3 एचपी की मल्टी पर्पस कृषि उपकरणों के लिए पीटीओ प्रदान की जाती है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में एडवांस्ड ट्रांसमिशन और कंट्रोल सिस्टम में आठ फॉरवर्ड और दो रिवर्स गियर दिए जाते हैं जिससे इस ट्रैक्टर को चलाना बहुत ही आसान है।

इसके अलावा इस ट्रैक्टर में सिंगल और डबल क्लच का विकल्प और ऑयल इमर्जड ब्रेक दिए जाते हैं जो इसे बेहतर ब्रेकिंग और कंट्रोलिंग प्रदान करते हैं वहीं इसकी पावर स्टीयरिंग लंबी अवधि तक चालक को थकावट से रहित बनाती है इसके अलावा इस ट्रैक्टर में उच्च हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम के साथ यह ट्रैक्टर भारी ओजारों को उठाने में हर तरह से सक्षम है। वहीं इसका एडीसी ऑटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल सिस्टम खेत की अच्छी तरह से सभी औजारों के अनुसार अपने आप एडजस्ट करने में इसको सक्षम बनाता है।

Farmtrac 45 classic कीमत और वारंटी:

फार्मट्रेक 45 क्लासिक ट्रैक्टर की प्राइस की बात करें तो इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2025 के अनुसार यह ट्रैक्टर आपको 06 लाख 35 हजार से 08 लाख 10 हजार के बीच उपलब्ध है जिसे आप अपने राज्य एवं इसके अलग अलग वेरिएंट के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसकी कीमत में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव आपके राज्य और इसके वेरिएंट के हिसाब से हो सकता है वहीं इसकी वारंटी की बात करें तो कंपनी के द्वारा इस फार्मट्रेक 45 क्लासिक ट्रैक्टर में आपको 5 साल 5000 घंटे की वारंटी मिलती है। जो इसको और भी शानदार बनती है।

Farmtrac 45 classic तुलना:

फार्मट्रेक 45 क्लासिक ट्रैक्टर की तुलना की अगर बात कर ली जाए तो इसी के सेगमेंट में आने वाले महिंद्रा 575 DI एसपी प्लस जो 47 एचपी की कैटेगरी में आता है, वही स्वराज 744 FE जो 48 एचपी की कैटेगरी में आता है, और जॉन डियर 5045 D यह भी 45 प कैटेगरी में आता है इन ट्रैक्टरों से इस फार्मट्रेक क्लासिक 45 ट्रैक्टर की तुलना की जाती है इसके अलावा आप अगर इन सेगमेंट में जाना चाहे तो यह भी आपके लिए अच्छा विकल्प है।

Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD