UP TGT PGT Vacancy : यूपी टीजीटी-पीजीटी के 25000 से अधिक पदों पर भर्ती का सीएम योगी ने किया ऐलान


UP TGT PGT Vacancy : उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा टीजीटी पीजीटी के प्रदेश भर में 25000 से ज्यादा पद खाली हैं जिसको लेकर सभी बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती की मांग उठा रहे हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 25000 से अधिक पद खाली है। शिक्षा निदेशालय की ओर से हाल ही में शासन को भेजी गई सूचना के मुताबिक सहायक अध्यापकों या प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी के स्वीकृत 70,803 पदों में से 20,999 पद रिक्त हैं। वहीं प्रवक्ता के स्वीकृत 22,220 पदों में से 4703 पद खाली हैं। इन पर क्रमशः 49,804 और 17,517 शिक्षक अध्यापनरथ हैं। 

प्रधानाचार्य या प्रधान या अध्यापकों के 4512 पदों में से महज 1679 पद भरे हुए हैं। और आधे से अधिक 2833 पद खाली है इन रिक्त पदों पर भर्ती तो दूर 2 साल पहले विज्ञापन में टीजीटी पीजीटी के 4163 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा की तिथि तक घोषित नहीं हो सकी है। विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने वाले 13,33,136 अभ्यर्थी इसी इंतजार में बैठे हैं की परीक्षा कब होगी इन स्कूलों में शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को दी गई है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है की गठन के साल भर बाद भी आयोग को नियमित अध्यक्ष तक नहीं मिल सका है। नए आयोग का अधिनियम 21 अगस्त 2023 को पारित हुआ था। सरकार के इस फैसले से अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति की उम्मीद जगी है। लेकिन बेरोजगारों का इंतजार बढ़ता जा रहा है।

Information about vacant posts of UP TGT-PGT : ( यूपी टीजीटी-पीजीटी के रिक्त पदों की जानकारी 2024 - 25 )

उत्तर प्रदेश में टीजीटी पीजीटी के रिक्त पदों की पदवार जानकारी आप यहां देख सकते हैं जो इस प्रकार है –

सहायक अध्यापक के कुल 17803 सृजित पदों में से 49804 पद पर कार्यगत।

प्रवक्ता की स्वीकृत 22220 पदों में से 17517 पद भरे हुए हैं बाकी पद खाली पड़े

Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD