Sambal 2.0 Yojana : MP संभल 2.0 योजना पंजीयन प्रारंभ, हितकारी लाभ प्रसूति सहायता (16000 रुपए) अनुग्रह सहायता (20000 रु.) दुर्घटना चार लाख


Sambal 2.0 Yojana registration: (संभल 2.0 योजना पंजीयन प्रारंभ)

संबल योजना संभल 2.0 श्रम विभाग मध्य प्रदेश शासन संबल योजना जन कल्याण योजना के तहत एक बड़ा अपडेट देखने को मिल रहा है जिसके लिए आवेदन करता आस लगाए बैठे थे उस संबल योजना 2.0 के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए हैं जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा, हितकारी लाभ की समस्त जानकारी विस्तार से नीचे बताई हुई है ।


संभल 2.0 योजना (जन कल्याण योजना)

मध्य प्रदेश श्रम विभाग संभल 2.0 योजना के रजिस्ट्रेशन करने से पहले इसके बारे में जान लेते हैं आखिर क्या है यह योजना, यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की नीति योजना है जिसमें जन्म से पूरे जीवन काल तक आर्थिक सहायता संबल 2.0 योजना का प्रावधान है जिसमें प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जिसने में श्रमिक को जन्म से पूरे जीवन काल तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।


इस योजना के उद्देश्य के बारे में बात कर लिया जाए तो यह योजना श्रमिकों के हित में मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की है।


संभल 2.0 योजना में प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा।


योजना में हितग्राही द्वारा एमपी ऑनलाइन अथवा लोक सेवा केदो में आवेदन करने और आवेदन की जानकारी श्रमिक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस अथवा व्हाट्सएप पर देने का प्रावधान किया गया है योजना में पहले से अपात्र श्रमिक भी आवेदन कर सकते हैं।


Sambal 2.0 Yojana : (आवश्यक दस्तावेज)

इस योजना में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिसे हमने नीचे नियम बार बताया हुआ है -

समग्र आईडी ।
आधार लिंक मोबाइल नंबर ।
आधार कार्ड ।
आधार कार्ड में यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो हितकारी का उपस्थित होना आवश्यक है फिंगरप्रिंट के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा।



Sambal 2.0 Yojana : Age Limit (आयु सीमा)

आयु सीमा की बात कर लिया जाए तो हितग्राही की आयु सीमा 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस आयु सीमा के बीच के आवेदनकर्ता ही योजना का लाभ ले सकते हैं।



Sambal 2.0 Yojana : (हितग्राही लाभ)

संबल योजना के तहत हितग्राही को मिलने वाली राशि 16000 रुपए से ₹4 लख रुपए तक रहेगी जिसे आप नीचे देख सकते हैं -

प्रसूति सहायता (16000 रुपए)

अंत्येष्टि सहायता (₹5000 रुपए )

अनुग्रह सहायता सामान्य (200000 रुपए)

दुर्घटना सहायता (400000 रुपए)



Sambal 2.0 Yojana : (आवेदन कैसे करें)

संभल 2.0 योजना जनकल्याण योजना के तहत आवेदन करने से पहले अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट जांच ले एवं सभी पात्रता विवरण को पढ़ ले इसके बाद आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम पर जाकर भी आवेदन कर सकते हो अथवा नीचे दी हुई लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं


एमपी संभल 2.0: योजना (इंर्पोटेंट लिंक) - sambal.mp.gov.in




Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD