NEET EXAM NEW UPDATE 2024:
NEET मामले में बड़ी खबर सामने आई है एक बड़ा मोड़ आया है नीट पर फिर सुप्रीम सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से दो हफ्ते में मांगा है जवाब सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स का पूरा मामला था उसको हटा दिया है कोर्ट ने आदेश दिया है कि ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी होगी या ओरिजिनल मार्क्स स्वीकार्य करे छात्र, परीक्षा को 23 जून को दोबारा आयोजित किया जायेगा जिसका रिजल्ट 30 जून से पहले डिक्लेयर किया जाएगा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने कहा है कि कुल मिलाकर 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी NTA ने कहा है कि जिन उम्मीदवारो को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें एक बार फिर से परीक्षा देनी होगी और जो छात्र परीक्षा नहीं देना चाहते हैं उनके ग्रेस मार्क्स नहीं दिए जाएंगे बल्कि ओरिजिनल मार्क्स के आधार पर रिजल्ट डिक्लेअर होगा और अन्य चीजों की बात कर लिया जाए तो उन सभी की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को करेगा।
NEET आखिर क्या कर रही है चाहे पर्चा लीक का सवाल हो चाहे ग्रीस मार्क्स दिए जाने का सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन गड़बड़ियों का जिम्मेदार कोन है इतने निर्णायक इम्तिहान में आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो जाती है और केसे साल दर साल तक चलती रहती है जब तक इन सवालों का मुकंबल जवाब नहीं मिलेगा लाखों बच्चों के साथ खेल होता रहेगा
NEET पर NTA का इम्तिहान सुप्रीम कोर्ट का घमासान
ऐसा नहीं है की यह सब पहली बाल हो रहा है NEET UG को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं साल 2022 देश के कई बड़े सेंट्रो पर स्टूडेंट्स को गलत पेपर देदिये गए थे बेसे ही उसी साल दूसरे माध्यम के गलत पेपर स्टूडेंट्स को दे दिए गए NEET UG 2021 फिजिक्स के एक प्रश्न को लेकर विवाद इतना बड़ा की मामला कोट तक पहुंच गया 2021 में विजिटर की वजह से टेक्स्ट बुक और ओएमआर (OMR) शीट में मिक्स हो गई थी बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2 स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने के आदेश दिए थे हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले को खारिज कर दिया था लेकिन इन सारे बिबादो हंगामो के बीच प्रश्न बाचक चिन्ह में NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ही गिरी है जो देश भर में NEET UG ke अलावा यूजीसी नेट सीयूजी सीएमएटी और जेईई जैसे कई अहम परीक्षाये करवाती हैं साल 2020 में जेईई पेपर लीक की कई जगहों पर खबर सामने आई थी।
NEET UG 2020 की परीक्षा में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की विधि सूर्यवंशी ने केवल 6 अंक प्राप्त किए थे इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी बाद में विधि की उत्तर पुस्तिका से साफ हो गया कि वास्तव में उसने 590 अंक प्राप्त किए हैं बाद में जांच में निकला कि 6 अंक नही उसने 590 अंक प्राप्त किए हैं 2019, 2020, 2022 जेईई मेंस की परीक्षा में हजारों छात्रों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करने की शिकायत आई थी का एक बार फिर हजारों बच्चों का भविष्य भारत की सबसे बड़ी अदालत से अपना इंसाफ मांग रहा है
FAQ-
NEET का कहना है कि फिर से परीक्षा दो या बिना 20 के रिजल्ट स्वीकार करो।
1563 छात्रों को फिर से परीक्षा का विकल्प दिया जा रहा है।
23 जून को दोबारा परीक्षा होगी।
30 जून को आएगा रिजल्ट।
एक टिप्पणी भेजें