IIT Jodhpur Recruitment Non- teaching 2024: (आईआईटी जोधपुर नॉन टीचिंग भर्ती)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी जोधपुर ने नॉन टीचिंग शिक्षक पदों के लिए भर्ती का ऐलान कर दिया है आपको बता दें कि आईआईटी जोधपुर ने 122 पदों के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रण भेजा है जिसमें गैर शिक्षक पद तकनीकी पद और प्रशासनिक पद शामिल है जिसके ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होकर भर्ती परीक्षा की अंतिम तिथि 7 मई 2024 निर्धारित की गई है ऑनलाइन आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी के लिए ₹1000 परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है जो भी इच्छा उम्मीद्वार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहता है वह सभी पात्रता मानदंड पूरे कर इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.iitj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड जानकारी नीचे दी हुई है इसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
IIT Jodhpur Recruitment important date: (महत्वपूर्ण तिथियां)
आवेदन प्रारंभ तिथि 8 अप्रैल 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2024
IIT Jodhpur Recruitment vacancy detail(भर्ती विवरण)
आईआईटी जोधपुर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले आवेदन करता को भर्ती के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही आवेदन करना करना चाहिए। यह भारती आईआईटी जोधपुर गैर शिक्षक भर्ती 2024 के नाम से विज्ञापन जारी हुआ है जो आईआईटी जोधपुर में इसका भारती निकाय है जिसमें गैर शिक्षण के 122 रिक्त पदों को भरना है जो इस प्रकार है -
तकनीकी- 74 पोस्ट
प्रशासनिक- 48 पोस्ट, टोटल=122 पोस्ट
IIT Jodhpur Recruitment Non- teaching 2024: eligibility criteria: (पात्रता मानदंड)
उम्र सीमा | शैक्षिक योग्यता |
---|---|
18-50 वर्ष | स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर, बी.टेक., बी.ई., बी.एससी., डिप्लोमा या समकक्ष एक मान्यता प्राप्त संस्थान से। |
ध्यान दें: सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट की सुविधा हो सकती है।
IIT Jodhpur Recruitment application fees: (आवदेन शुल्क)
जनरल/ओबीसी (स्तर 10 से 13) के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 निर्धारित की गई है वहीं जनरल ओबीसी (स्तर 03 से 08 ) के लिए 500 रुपए आवेदन शुक्ल है। एससी/एसटी एवं महिला उम्मीवार को कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देना। परीक्षा शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
IIT Jodhpur Recruitment non teaching post salary: (वेतनमान)
सैलरी संबंधी जानकारी के लिए आप नीचे दी हुई लिंक पर जाकर आईआईटी जोधपुर की ऑफिशल वेबसाइट पर विजित करें क्योंकि सैलरीतकनीकी पद एवं प्रशासनिक वेतन स्तर के अनुसार रहेगी।
IIT Jodhpur Recruitment selection process: (चयन प्रक्रिया)
इस भर्ती परीक्षा में चयन होने के लिए आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा
पहले चरण में लिखित परीक्षा, होगी उसके बाद
दूसरे चरण में कौशल प्रशिक्षण एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार इंटरव्यू होगा
तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के बाद
चौथे चरण में चिकित्सा परीक्षण के बाद अभ्यार्थी जॉइनिंग पा सकते हैं।
IIT Jodhpur recruitment non teaching online application step bye step: (आवदेन करें)
आईआईटी जोधपुर भर्ती के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको नीचे दी हुई लिंक पर जाकर इस भर्ती परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना है उसके बाद आवश्यक सभी दस्तावेजों की एकत्रित कर लेना है। सभी दस्तावेजों को ध्यान से जांच लेना है इसके बाद इन चरणों के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
पहले चरण में आईआईटी जोधपुर की अधिकार की वेबसाइट पर जाएं
दूसरे चरण में होम पेज पर जाकर आईडी जोधपुर भर्ती लिंक पर क्लिक करें
तीसरे चरण में आवश्यक दस्तावेज एवं डिटेल्स दर्ज करें एवं अपना फॉर्म फिल करे।
चौथे चरण में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दे। इसके बाद सबमिट आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख ले।
Important link: (महत्वपूर्ण लिंक)
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- यहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड करें- यहां क्लिक करें
FAQ:
Q.1. आईआईटी जोधपुर नॉन टेक्निकल के कितने पोस्टों पर भर्ती निकली है ?
Ans- टोटल 122 पोस्ट सभी को मिलाकर
Q.2. आईआईटी जोधपुर नॉन टेक्निकल पद के लिए आवेदन के अंतिम तिथि कब तक हैं।
Ans - 7 मई 2024
Q.3 आईआईटी जोधपुर भर्ती 2024 आयु सीमा कितनी चाहिए ?
Ans- न्यूनतम 18 अधिकतम 50 वर्ष आयु होनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें